पूर्ण निष्ठा के साथ सीबीएसइ द्वारा सौंपे गये दायित्व का निर्वाह्न करेंगे- प्राचार्य डॉ एहसान- उल-हक
प्राचार्य डॉ एहसान- उल-हक
हजारीबाग. हजारीबाग ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान- उल-हक को सीबीएसइ पटना जोन ने चार जिला हजारीबाग, चतरा, कोडरमा और रामगढ का सिटी को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. वर्तमान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) का दायित्व सिटी को-ऑर्डिनेटर के रूप में निभा रहे हैं. डॉ एहसान उल हक काफी समय से सीबीएसइ के राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन भी हैं. उन्हें इस क्षेत्र में कई अवार्ड भी मिल चुका है. उन्होंने अब तक पूरे विश्वास एवं संपूर्ण समर्पण के साथ सीबीएसइ द्वारा सौंपे गये कार्यों का निष्पादन बड़ी ही निष्पक्षता के साथ सुचारू रूप से किया है. डॉ एहसान उल हक ने कहा कि वे आगे भी सीबीएसइ के सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में पूर्ण निष्ठा के साथ हजारीबाग, चतरा, कोडरमा एवं रामगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के साथ मिलकर अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करने का पूरा प्रयास करेंगे. सीबीएसइ से जैसे ही सिटी को-ऑर्डिनेटर बनने का पत्र मिला. स्कूल में एक जश्न का माहौल बन गया. विद्यालय प्रबंधन समिति ने विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. स्कूल के चेयरमैन शब्बीर अहमद, कोषाध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य पर गर्व है तथा स्कूल के लिए गौरव की बात है. अब तक जिस प्रकार से डॉ एहसान उल हक ने किसी भी काम को टीम भावना के साथ एक कुशल एवं सफल कप्तान के रूप में अपनी सेवा दिया है. वैसे ही वे आगे पूरे हजारीबाग क्षेत्र के शिक्षा जगत की समृद्धि के लिए एक टीम के रूप में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ने का कार्य करेंगे. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर बनने पर संत जेवियर स्कूल प्राचार्य फादर रोशनर खलको, स्वामी विवेकानंद मठ एवं मिशन के सचिव समाप्ति पॉल, रोज बर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार सिंह, आदर्श डीएवी स्कूल के प्राचार्य दिग्विजय सिंह, नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डी के सिंह के अलावा ब्रजेश सिंह राठौर, सुदेश कुमार चंद्रवंशी, अजीत कुमार ने उन्हें बधाई दी है.