मनरेगा योजना के तहत मिले डोभा निर्माण कार्य में लाभूक से चार हजार रुपये मास्टर रोल में हस्ताक्षर के नाम पर घूस लेते हुए गिरफ्तार
”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

बरकट्ठा:-(हजारीबाग) प्रखंड क्षेत्र के पंचायत झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग कि टीम ने मनरेगा योजना से डोभा निर्माण कार्य में लाभूक मुकेश कुमार पिता मनी महतो ग्राम+पो०-झुरझुरी थाना-बरकट्ठा,प्रखंड-बरकट्ठा जिला हजारीबाग के भूमी ग्राम-गंगटीयाही में डोभा निर्माण कार्य का आवंटित वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया था।जिसकी प्राक्कलित राशि 4,76,569₹ है।डोभा निर्माण कार्य लाभूक के द्वारा पूर्ण किया जा चुका है और 1,60,080₹भुगतान भी मिल चुका है।शेष राशि भुगतान करने के लिए स्थानीय मुखिया सुमन कुमार से मास्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के लिए मिले तो मुखिया के द्वारा बोला गया कि मास्टर रोल पर हस्ताक्षर के ऐवज में 5,000₹ घूस देना पडेगा।ओर लाभूक घूस देना नहीं चाहता था व लाभूक के द्वारा पुलिस अधीक्षक,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग को लिखित आवेदन दिए थें।उक्त आवेदन पत्र के सबंध में सत्यापनकर्ता के द्वारा सत्यापन किया गया।तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया।वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड संख्या 06/2023 दिनांक 10/07/2023 पंजीकृत किया गया है।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थित में भ्र०नि०ब्यूरो हजारीबाग ट्रेप टीम के द्वारा आज दिनांक 11/07/2023 को प्राथमिक अभियुक्त सुमन कुमार मुखिया ग्राम पंचायत झुरझुरी प्रखंड-बरकट्ठा जिला-हजारीबाग को 4,000₹ रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *