रांची। यदि आप मेन रोड से डांगराटोली होते हुए कांटा टोली चौक की ओर आ रहे हैं, तो सावधान हो कर आइए , नहीं तो आपके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है। डांगराटोली से कांटा टोली चौक के बीच नाली और गड्ढे की खुदाई कर दी गई है , लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी तरह का बैरिकेडिंग , साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है । कांटा टोली चौक से महज 50 कदम की दूरी पर बाईं ओर एक बड़ा सा गड्ढा है , यदि आप पैदल या फिर वाहन से डांगराटोली की ओर से कांटा टोली चौक की ओर आ रहे हैं तो इस गड्ढे में अनियंत्रित होकर आपके गिरने का डर है। अब इसके लिए पथ निर्माण, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम कौन होंगे जिम्मेदार, इस पर बताने वाला कोई नहीं है।