टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर डीवीसी मोड़ व केंदु गाछ के बीच स्थित बंसल मोटर्स नामक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो शोरूम में गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे लगी भीषण आग से वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे शोरूम को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया जिससे शोरूम में रखा सभी वाहन जलकर राख हो गया। टाटा-कांड्रा मार्ग पर जा रहे राहगीरों ने जब शो रूम से उठ रही आग की लपटों को देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार इसकी सूचना झारखंड अग्निशमन विभाग को देकर सदलबल शो रूम पहुंचे। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मियों ने उक्त भीषण आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब एक घन्टे के अथक प्रयास के बाद उक्त आग पर काबू पाया जा सका। किन्तु, तबतक शो रूम में रखे सभी स्कूटी जल चुके थे। शो रूम के मालिक अमित बंसल ने बताया कि इस आगलगी में शो रूम में रखा करीब 30 बैटरी चलित स्कूटी समेत कई सामान जलकर राख हो गया। इसमे लगभग 50 से 60 लाख रुपए की क्षति होने की बात बताई गई है। आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।