November 24, 2024

सिमडेगा : अगर आप भी शराब और बीयर के शौकिन हैं और लाइसेंसी शराब दुकान में शराब या बीयर न मिले तो घबराईए नहीं, जलडेगा सहित विभिन्न गाँवों के अवैध परचुन की दुकानों पर आपको चिल्ड बीयर और शराब आसानी से मिल जाएंगे, इसके लिए भले ही आपको थोड़ी और जेब ढीली करनी पड़े। जी हां हम बात कर रहे हैं जलडेगा के गांगुटोली, कोनमेरला, टिनगिना, लंबोई, ओडगा सहित विभिन्न परचुन की दुकानों में बिक रहे अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की। दर्जनों जगह अवैध बीयर बार खुल गए हैं, जहां आपकों ठंढी बीयर और शराब आसानी से मिल जाएंगे, हां इतना जरूर है की आपको 140 रुपए बिकने वाले केन बीयर के लिए 200 रुपए और 160 से 170 रुपए तक में बिकने वाले क्वाटर के लिए 200 से 220 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। अवैध बीयर बार चलाने वाले जलडेगा स्थित लाइसेंसी शराब दुकान से शराब और बीयर लेकर ऊंची कीमतों में बेचते है। जलडेगा – ओडगा रोड स्थित शराब दुकान के अगल – बगल में ही आपको परचुन की दुकानों पर आसानी से ठंढी बीयर मिल जाएंगे। जबकि आज भी लाइसेंसी शराब दुकान में ठंढी बीयर नहीं मिलती। शराब के शौकीनों की मानें तो शराब दुकान वाले बाबूओं ने ही अवैध रूप से शराब बेचने वालों को ब्लैक में शराब और वियर दे रखी है और खुद ठंडी बीयर नहीं रखते। शराब की दुकान में भी शराब और बीयर का रेट चार्ट नहीं लगाया गया है, और न ही ऑनलाइन पेमेंट करने की कोई सुविधा है। ऊंची कीमत वसूलने के कारण शराब विक्रेता ऑनलाइन पेमेंट से बचते हैं, ग्राहकों को तकनीकी खराबी का हवाला देकर नकद भुगतान प्रात करते हैं। एक और जहां गरीबों के देशी शराब को जोर देकर बंद करवाया जा रहा है, वहीं अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री बेरोकटोक जारी है।गाँवों में यह अवैध बीयर बार कैसे और किसके संरक्षण में चल रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। बहरहाल देखना ये है की इस पर कार्रवाई कब और कौन करेगा। मामले पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष बेसरा से बात करने पर उन्होंने कहा की अवैध शराब बेचने वालों का नाम पता शेयर करने पर कारवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *