UPSC सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत हेमंत सोरेन सरकार यूपीएससी की पीटी परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रूपये देगी. यह राशि ST-SC विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी करने में मदद करेगी. इसके लिए आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण एससी-एसटी छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योजना का लाभ झारखंड से इंटर और स्नातक परीक्षा पास करने वाले एसटी-एससी छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा.
आय ढाई लाख रुपए से हो कम
योजना का लाभ लेने की पात्रता है कि सभी स्रोतों से अधिकतम पारिवारिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. किसी भी अभ्यर्थी को योजना का लाभ 1 बार से अधिक नहीं मिलेगा. इसके अलावा राज्य केंद्र सरकार द्वारा सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए संचालित कोचिंग का लाभ ले रहे विद्यार्थी भी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. यूपीएससी पीटी पास कर चुके एसटी-एससी अभ्यर्थियों के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है. इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट www.jharkhand.gov.in से ले सकते हैं.
CDT-The Followup