November 24, 2024

रिपोर्ट- गुलाम अहमद रजा

एनसीसी कैडेट्स रक्तदान जरूर करें – कर्नल हरमीत
प्रभात मंत्र (हजारीबाग)। 22 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से दिन शनिवार को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ 22 झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरमीत सिंह द्वारा रक्तदान करके किया गया, तत्पश्चात प्रशासनिक पदाधिकारी ले० कर्नल एंटोनी एच सिलबम, बीएचएम हवलदार चमन सिंह, सीएचएम पाल सिंह, हवलदार जोगराज, हवलदार सुरेंद्र कुमार, एलडीसी मोहम्मद अबू सुफियान, सीटीओ संपा गुरु सहित संत कोलंबा कॉलेज, मारखम कॉलेज एवं अन्नदा कॉलेज के 50 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

मौके पर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी की और से सभी लोगों को कैप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हरमीत सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, रक्तदान एनसीसी के सामाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण अंग है। आपका दान किया हुआ रक्त किसी की जान बचा सकता है, क्योंकि रक्त किसी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है। आज देश में रक्त की जरूरत है उतना ब्लड बैंक में उपलब्ध नहीं है, आप स्वयं भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सिंह ने शिविर में सहयोग प्रदान करने के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन महासचिव विनीत छाबड़ा, टेक्नीशियन मोकिम अख्तर ,निहाल राज ,गोपाल प्रसाद ,अजीत कुमार ,आकांक्षा ,आशुतोष, विशाखा एवं जॉनसन एंड जॉनसन के जैनेंद्र कुमार को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। रक्त दाताओं के मनोबल बढ़ाने हेतु निर्मल जैन ने कहा कि अब तक वे 88 बार रक्तदान कर चुके हैं पिछले 45 वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं, उन्हें अब तक कोई बीमारी नहीं है एवं उन्हें चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ी। रक्तदान करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शरीर निरोग रहता है। रक्तदान कार्यक्रम बटालियन के प्रशासनिक पदाधिकारी ले० कर्नल एंटोनी एच सिलबम के देखरेख में संपन्न हुआ। शिविर को सफल बनाने में एनसीसी ऑफिसर ले० डॉक्टर एस के पांडे, सीटीओ कनक रागनी, सीटीओ संपा गुरु, सूबेदार जीवन कुमार, सूबेदार संजय एक्का, नायब सूबेदार शिवकुमार, हवलदार, पाल सिंह, यूडीसी संजय कुमार, एलडीसी मोहम्मद अबू सुफियान, निर्मल कुंभकार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *