86639363

Ranchi : नामकुम की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजया लक्ष्मी के जगह खुद उनके पति द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण करने कि शिकायत दर्ज करवाई गयी है। शिकायत मिलने पर रांची के अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होगी। अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा है जिन विद्यालयों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पति द्वारा किया जाता है।

अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नामकुम प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पदस्थापन के समय से ही उनके पति द्वारा संबंधित विद्यालयों का अनधिकृत रूप से निरीक्षण/अनुश्रवण किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा अभिलेखों की मांग की जाती है।अनुश्रवण पंजी पर उनके द्वारा टिप्पणी की जाती है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा केवल उस पर हस्ताक्षर किया जाता है। प्रधानाध्यापकों को संबंधित रजिस्टर के साथ शुक्रवार को अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बुलाया गया है।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के पति द्वारा मध्य विद्यालय टाटीसिल्वे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामचुआं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिलौंग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काेचबौंग, जीपीएस नयाभुसुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाउलहातु, एनएसपीएस बेरोटोली का निरीक्षण किया गया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

CDT-L19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *