November 24, 2024

रांची। रविवार को कांटा टोली स्थित कनाया बैंक्विट हॉल में सामाजिक संस्था शेपिंग लाइफ फाउंडेशन व विद्यार्थ अकेडमी संस्था के सौजन्य से कांटा टोली क्षेत्र के मैट्रिक तथा इंटर 2023 के परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले करीब 40 छात्र-छात्राओं को वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे और उन्होंने मौके पर छात्र- छात्राओं को सकारात्मक रूप से लगातार प्रयास करने की सलाह देते हैं कहा कि शिक्षा से ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है, शिक्षा के बगैर समाज और राज्य का विकास संभव नहीं है। उन्होंने छात्रों को सफल नागरिक बनने के गुण भी बताएं और भविष्य में बेहतर करने का आशीर्वाद दिया। वहीं रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मुकुल चंद्र मेहता ने छात्रों को सफलता की बधाई देते हुए बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।

एस एम कंप्यूटर के निदेशक मंजर इमाम ने कहा कि हर जमाने में सर्वाइवल ऑफ फिटेस्ट ही सफलता अर्जित करता है अन्त: छात्र अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास करें । छात्र नेता एस अली ने सी यू ई टी में में स्थानीय छात्रों को होने वाली समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया।आई आई सी सी के निदेशक महबूब आलम ने निर्धारित प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी है ।कार्यक्रम का संचालन शेपिंग लाइफ फाउंडेशन के निदेशक औरंगज़ेब खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी शहजाद आलम ने किया । इस अवसर पर डॉक्टर असलम परवेज, नेहाल अहमद, नवाजिश हुसैन, पूर्व क्रिकेटर एसएम सिद्दीकी, शहाब आर्यन, परवाज़ खान, एच एम पब्लिक स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार, इलियास मजीद, सोहेल अख्तर, इश्तियाक, शहाबुद्दीन, शाहनवाज शाह एवं छात्र-छात्राओं के गार्जियन आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *