रांची। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि कचहरी परिसर से एक स्कूटी नं० जे०एच०-01 ई0वाई0-2655 को किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिये जाने की सूचना पर कोतवाली थाना काण्ड सं0-183/2023 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया गया एवं शहरी क्षेत्र में लगातार मोटर साईकिल चोरी के रोक-थाम एवं उदभेदन हेतु के लिए नियन्त्रण में एक विशेष छापामारी टीम का गठन रित्वीक श्रीवास्तव भा०पु० से० (प्रशि०) एवं पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में किया गया। इसके बाद विशेष टीम के द्वारा घटना से संबंधित विडियो फुटेज निकाला गया जिसके आधार पर पहचान कर सिसई जिला-गुमला से अभियुक्त सुमित मिर्धा उर्फ बाबू की गिरफ्तारी की गई है तथा उसके स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर चोरी गई उक्त स्कूटी बरामद किया गया है। इन्होंने गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया है, जिनकी गिरफ्तारी एवं समानों की बरामदगी हेतु छापामारी व तालाशी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित मिर्धा उर्फ बाबू पूर्व में भी हिन्दपीढ़ी / डोरण्डा / कोतवाली / अरगोड़ा से जेल जा चुका है तथा वर्तमान में दो काण्डों के हिन्दपीढ़ी थाना का वांछित है। पूर्व में भी सुमित मिर्धा उर्फ बाबू चौरी के काण्डों में कोतवाली / सदर / बरियातु थाना से जेल जा चुका है। वहीं 10/06/2023 को गश्ती एवं छापामारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कई काण्डों में वांछित अपराधकर्मी (01). मो0 गुड्डू उर्फ मंगरा तथा (02), मो० वारिस कुरैशी को कोकर से चुराई गई वाहन के साथ पकड़ा गया, उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही अन्य विभिन्न स्थानों से किये गये चोरी के कुल – (04) चार मोटर साईकिल बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त मंगरा पूर्व में भी हिन्दपीढ़ी / डोरण्डा / कोतवाली / अरगोड़ा से जेल जा चुका है तथा वर्तमान में हिन्दपीढी थाना के दो काण्डों में वांछित है।-08/06/2023 को अलकापुरी माउन्ट मोटर गली थाना सुखदेव नगर से अपराधकर्मियों के द्वारा एक टेम्पु नं०– जे०एच०-01 सी०आर०-2704 को चोरी कर लिया गया जिसके आलोक में सुखदेव नगर थाना काण्ड सं0-214 / 23 दर्ज किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर 10- 11/06/ 2023 की रात्रि में चोरी के टेम्पु के साथ अप्राथमिकी अभियुक्त (01) अनिल शर्मा उर्फ छोटू शर्मा उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- सुगन्धी शर्मा, सा०-रुगड़ी गड़ा शास्त्री चौक मधुकम क्वार्टर-12, थाना- सुखदेवनगर जिला- राँची, (02). सन्नी महली उम्र- करीब 21 वर्ष, पिता- मनोज महली, सा०रुगडी गड़ा शास्त्री चौक मधुकम क्वार्टर-12, थाना- सुखदेवनगर जिला – राँची को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किये है।10/06/2023 को गश्ती के दौरान दलादली चौक के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा। था, चेकिंग के दौरान ही पैशन प्रो मो0सा0नं० जे०एच०-01 के0-9962 एवं प्लसर मो०सा०न० जे०एच०- 01 डी0एस0-2251 तथा बीना नम्बर का प्लसर मोटर साईकिल पर सवार प्रति वाहन पर एक-एक व्यक्ति को बारी-बारी से रोका गया तथा संदेह होने पर सभी वाहन से संबंधित कागजात की माँग करने पर तीनों भागने की कोशिश करने लगा तत्पश्चात उपलब्ध बल के सहयोग से उक्त तीनों को पकड़ लिया गया और इनके द्वारा उक्त वाहन से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, छान-बीन के दौरान प्रकाश में आया कि उक्त सभी वाहन बरामद किया गया। 2023.06.11 19:14 चोरी के है, तदनुसार पकडे गये तीनो व्यक्ति (01) वीर सिंह महतो, पिता सिताराम महतो, (02) सुनिल कुमार महतो, पिता- संतोष महतो दोनो पता-पडलाही, थाना- तमाड़, जिला – राँची (03), विनय कुमार महतो, पिता- दलगोविन्द महतो सा०- बादला, थाना- तमाड़ जिला – रांची के द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में उक्त मोटर साईकिल चोरी का होने की बात स्वीकार किये हैं।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम / पता:-
सुमित मिर्धा उर्फ बाबू, उम्र करीब 22 वर्श, पिता- राजु मिर्धा, सा०- लोअर बर्द्धमान कम्पाउण्ड, थाना-लालपुर, जिला- राँची (कोतवाली थाना) (02), मो0 गुड्डु उर्फ मंगरा उम्र करीब 23 वर्श, पिता- मो0 जुबैर सा०- मालीटाला चौक नियर असलम पार्षद ऑफिस, थाना-हिन्दपीढ़ी, जिला- राँची (हिन्दपीढ़ी थाना) (03), मो0 वारिस कुरैशी उम्र करीब 19 वर्ष, पिता- शाजिद कुरैशी सा०- पाकिजा गली, नियर गुदड़ी चौक, थाना-लोअर बाजार, लि- राँची (हिन्दपीढ़ी थाना) (04). अनिल शर्मा, उर्फ छोटू, शर्मा उम्र करीब 23 वर्ष, पिता- सुगन्धी शर्मा, सा०-रूगड़ी गड़ा शास्त्री चौक मधुकम क्वार्टर-12, थाना- सुखदेवनगर जिला- राँची (सुखदेव नगर) मधुकम क्वार्टर-12. सन्नी महली उम्र करीब 21 वर्ष, पिता- मनोज महली, सा०रूगड़ी गड़ा शास्त्री चौक थाना- सुखदेवनगर जिला – राँची (सुखदेव नगर) (06). वीर सिंह महतो, पिता- सिताराम महतो, पता पड़लाही, थाना- तमाड़, जिला- राँची, (07). सुनिल कुमार महतो, पिता- संतोष महतो पता पडलाही, थाना- तमाड़, जिला- रॉची, (08). विनय कुमार महतो, पिता- दलगोविन्द महतो सा०- बादला, थाना तमाड़ जिला- रॉची शामिल है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।