November 24, 2024

रांची। बसंत सबनीस लिखित और उषा बनर्जी द्वारा अनुवादित , पत्रकार कला मंच के बाइनर तले संगीत व नाट्य निर्देशन निलय सिंह द्वारा निर्देशित सैंया भए कोतवाल नाटक का सफल मंचन सीएमपीडीआई के मयूरी प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। मंच ने यह नाटक आदिम जनजाति सेवा मंडल के सहायतार्थ के लिए किया गया । हास्य और व्यंग इस नाटक का आनन्द सभी दर्शकों ने लिया। नाटक में समसामयिक घटनाओं का समावेश बहुत ही चुटीले अंदाज में टाइमिंग के साथ प्रस्तुत किया गया। संगीत में भी मराठी के साथ-साथ नागपुरी झलक भी देखने को मिली। नाटक में हवलदार की मुख्य भूमिका राज सिंह ने न्याय करते दिखे, कोतवाल संदीप नाग को सराहा तो वहीं सिपाही की भूमिका में परवेज़ कुरैशी ने अपने टाइमिंग और पंच पर दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। राजा की भूमिका में एएसआरपी मुकेश और प्रधान की भूमिका में जय शंकर कुमार को भी पसंद किया गया। मैनावती के भूमिका में स्वस्तिका शर्मा ने अपने अभिनय और नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया और सख्या की संक्षिप्त भूमिका में विनय मुर्मू ने वाहवाही लूटी। कोरस में संतोष मृदुला, शिवांग, बसंत और शर्मिष्ठा थे। सह निर्देशन संतोष मृदुला और अमित दास ने किया । पार्श्वगायक निलेश सिंह और छंदोंश्री, ढोलक पर जाहिद खान, कॉस्टयूम संजय लाल और संदीप नाग, रूप सज्जा प्रदीप बोस और संजय सिंह, मंच सामग्री परवेज कुरेशी, मंच सज्जा शिवांग, प्रकाश प्रदीप बोस, ध्वनि शिव साउंड, प्रचार एसआरपी मुकेश और प्रबंधन अमित दास अक्षय तिवारी संजय सिंह और रॉबिन छावड़ा का रहा। इस मंचन के प्रायोजक वासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन और सिटीजंस फाउंडेशन रहे, जबकि सीएमपीडीआई , हॉट लिप्स, रांची प्रेस क्लब और देशप्रिय क्लब का विशेष आभार रहा। मौके पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, जेपीएससी सदस्य अजिता भट्टाचार्य, डा कमल बोस,प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू, वरिष्ठ पत्रकार बादल सिंह, राजीव चटर्जी, जेएफटीए से राजीव सिन्हा, राजकुमार, श्यामा प्रसाद से शिक्षकगण, सुधीर पाल ,रंगकर्मी ऋषिकेश लाल कांस्यकार, जयदेव,विवेक सहित कई पत्रकार गण, फोटो जर्नलिस्ट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *