बोकारो। बोकारो रेलवे स्टेशन पर प्रतिनियुक्त एक टीटीआ ई की गुंडई से न केवल रेल सेवा शर्मसार हुआ है बल्कि उसने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर एक आदिवासी युवक के मन में ऐसा खौफ भर दिया कि वह रेल का नाम सुनते ही सिहर उठता है। और फफक कर रो उठता है। टी टी ई द्वारा टिकट यात्री युवक के साथ अभ्रद व्यवहार व मारपीट करने का तेजी से वायरल हो रहा वीडियों टी टी ई की दबंगई व गुंडई को सार्वजनिक कर रहा है। हालांकि वीडियों की प्रभात मंत्र पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो से ही साफ हो जाता है कि किस कदर एक आदिवासी युुवक उक्त टी टी ई के चंगुल मे पडकर गुहार लगाता है, अपने पास टिकट होने की बात कहता है और किस तरह टी टी ई उसे रेलवे स्टेशन स्थित अपने कमरा में कैद कर उस पर अपना गुस्सा उतारता है। चार घंटे तक यातना झेलनेवाले उक्त युवक का कसूर केवल इतना था कि उससे टिकट मांगने पर उसने इंटरनेट की धीमी रफतार के कारण आईआरसीटीसी पर ई टिकट दिखाने में देर कर दी। बस इस जुर्म में उसे पकडकर मेन गेट से मुख्य टिकट परीक्षक के कार्यालय में ले जाया गया और फिर दबंग टी टी ई ने जो बर्ताव किया उसने युवक के मन में रेल के प्रति नफरत और खौफ भर दिया है। उसे पकड़कर बुरी तरह पटक पटक कर पीटा गया। ऐसी पिटाई की गई कि दफ्तर की कुर्सी गिर गई , प्रिंटर टूट गया। पीड़ित युवक ने कहा की पिटाई के साथ साथ भद्धी भद्धी गालियां दी गयी और उसके आदिवासी होने पर भी बुरा भला कहा गया। वह मदद के लिए चिल्लाता चीखता रहा। उसे मदद देने एक महिला स्टाफ आयी तो उसे भी दबंग टी टी ई ने किनारे कर दिया। और महिला उसे छोड देने की बात कहती रही लेकिन वह लगातार उसे पीटता रहा। पीड़ित युवक की माने तो चार घंटे तक की यातना के बाद टी टी ई ने जबरन उससे माफी नामा लिखवाया और मुक्त किया। यातना से मुक्त होने के बाद युवक अब दबंग टी टी ई को सजा दिलाने के लिए कमर कस चुका है। उसने रेल प्रशासन को लिखित शिकायत दी है। रेल थाने तक अपनी पीड़ा सुनायी है। टिकट लेकर यात्रा के बाद भी उसे पकड कर उसके साथ टी टी ई ने उसे जो दर्द दिया है, वह उसे भूल नहीे पा रहा है और टी टी ई को सजा दिलाने के लिए वह हर प्लेटफार्म तक अपनी पीड़ा पहुंचा रहा है। इस घटना के आरोपी टी टी ई से उसका प़क्ष जानने के लिए जब टेलिफोन से संपर्क किया गया तो उसने अवकाश पर चले जाने की बात बतायी।वही जी थाना प्रभारी ने कहा की जानकारी मिली है पिटाई की ऐसे में रेलवे विभाग जांच कर रही है जांच के बाद जो भी निकलकर सामने आएगा और विभाग द्वारा लिखकर देगा तो करवाई की जाएगी।