रांची। नगडी थाना क्षेत्र के न्यू विधानसभा में घूमने गए रोहन राज से पिस्टल दिखाकर कर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटा लिया गया। रोहन ने इस संबंध में नगड़ी थाना में लिखित शिकायत की थी और बताया था कि जब विधानसभा से वापस रिंग रोड के लौट रहे थे घात लगाए अज्ञात अपराधियों के द्वारा उसका रोयल इंफेलेड जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 01ईवाई 076 0 है, पिस्टल दिखाकर लूट लिया। इस घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम गठित करने और मामले का उद्भेदन करने को कहा गया। ग्रामीण एसपी ने पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय द्वितीय के नेतृत्व एक टीम गठन किया गया। जिसमें नगडी थाना प्रभारी के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें से दो युवकों की गिरफ्तारी हुई । पुलिस पूछताछ में बताया गया वे लोग चार लोग थे , इस में से दो फरार हैं, दो युवकों की पहचान गुड्डू उर्फ सद्दाम हुसैन जगन्नाथपुर थाना और दूसरा रमीज रजा पिठोरिया थाना का रहने वाला है। इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि सद्दाम के कहने पर एक रमीज के घर से पुआल में छिपा कर रखे बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं बताया गया कि जिस पिस्टल से लूटपाट किया गया था वह पिस्टल नकली है , जो बिल्कुल असली की तरह दिखता है। इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय प्रवीण कुमार, पश्चिमी अंचल रांची राजकुमार यादव और नगडी थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *