रांची। बुधवार को कैबिनेट के फैसले में झारखण्ड पुलिस सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2016 को निरस्त किए जाने के बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को अपने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ बैंड बाजे और फूल मालाओं के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री को मालाओं का हार पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा है कि झारखण्ड पुलिस सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली 2016 को निरस्त कराने की मांग कर रहे थे। और कैबिनेट की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुआ है यह स्वागत योग्य है , इस फैसले से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभी पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है, और इसके लिए झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कैबिनेट मंत्री , मुख्य सचिव, गृह-सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड को भी आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार ने पुलिसकर्मियों की लंबित मामलों को लेकर राजनीति करते थे , हमारी सरकार में काम हो रहा है और यही वजह है कि लोग हमारे आवास में आकर हमारा स्वागत कर रहे हैं। हमारी सरकार काम करने वाला हैं और आगे भी जो मामले हैं उसे भी उस पर किया जाएगा और सभी की मांग पूरी होगी।मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय राम,उपाध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, संयुक्त सचिव मो महताब, प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्रीकांत शर्मा, नरेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी और नरेंद्र कुमार सहित रांची जिला पदाधिकारी, लोहरदगा जिला पदाधिकारी सहित अन्य जिलों के पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।