हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के करकमलो द्वारा जन सरोकार से संबंधित समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतू जन समस्या समाधान पेटी का शुभारंभ किया गया । कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि इस संदेश को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हम सबों की जिम्मेवारी है । आम जनता की समस्याओं के समाधान करने हेतू जिला कांग्रेस कमिटी कटिबद्ध एवं संकल्पित है । आम जनता आगे आये और अपनी समस्याओं के निदान हेतू अपना आवेदन संबंधित पदाधिकारियों को हस्तगत कराते हुए उसकी छायाप्रति के साथ अपना आवेदन जिला कांग्रेस कमिटी के जन समस्या समाधान पेटी में डालें । उनके निम्नलिखित समस्याओं का समाधान जिला अध्यक्ष द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से वार्ता / मिलकर प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, सड़क, गली, नाली निर्माण एवं मरम्मति, स्कूल पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र संबंधी समस्या, बिजली आपूर्ति, वृध्दा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, चालक लाईसेंस, राशन कार्ड /आपूर्ति गड़बड़ी, सर्वजन पेंशन, यातायात समस्या, जमीन नामांतरण ( मोटेशन ) किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी संबंधी, आयुष्मान कार्ड, असाध्य बीमारी सहायता योजना, डीएमएफटी योजना, अन्याय, छात्रवृत्ति भुगतान, शहरी गरीब आवास योजनाओं के समाधान हेतू समाधान पेटी कांग्रेस कार्यालय में लगाया जाना और उसके द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान किया जाना कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मौके पर प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, साजिद हुसैन, सुनिल अग्रवाल, प्रकाश यादव, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, कृष्णा किशोर प्रसाद, डाॅ. दीपक बंधू, मिथिलेश दुबे, दिलीप कुमार रवि, गोविंद राम, अजय गुप्ता, नरेश कुमार गुप्ता, अर्जुन सिंह, मनीषा टोप्पो, कोमल कुमारी, बाबर अंसारी, विश्वास पासवान, माशूक अंसारी, रितेश तिवारी, तारिक रजा, रंजीत यादव, सदरूल होदा, ओम प्रकाश, सोनू वर्मा, परवेज अहमद, नरसिंह प्रजापति, मो. मुस्ताक, सत्यनारायण प्रसाद, पिंटू साव, असगर अली, मंजीत यादव, मनोज कुमार मोदी, दिनेश कुमार योगेश, कौशल कुमार सिंह, देवधारी प्रसाद मेहता, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, ऋषिकेश भारती, मो. कमरूउद्दीन, राजीव कुमार मेहता, विजय कुमार सिंह के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।