झारखंड अधिविध परिषद (JAC) ने मंगलवार को 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट (RESULT) घोषित कर दिया। इंटर आर्ट्स में लड़कियों का दबदबा रहा है। टॉप-10 में कुल 22 विद्यार्थी शामिल हैं। जिसमें 16 लड़कियां हैं। कतरासगढ़ की कशिश परवीन 469 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं। वह कतरासगढ़ के डीएवी प्लस हाई स्कूल की स्टूडेंट है। वहीं लोहरदगा से दीक्षा कुमारी सेकंड टॉपर हुई हैं। आर्ट्स में रांची के सुधांसु कुमार ने तीसरा रैंक पाया है। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज के स्टूडेंट्स ने भी टॉप-10 में जगह बनायी है। कक्षा 12वीं आर्ट्स में 95.9 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। आर्ट्स में करीब 2.12 लाख बच्चे शामिल हुए थे। वहीं लोहरदगा से दीक्षा कुमारी सेकंड टॉपर हुई हैं। जैक के ज्वाइंट सेक्रेटरी इंटर कॉमर्स और आर्ट्स के परीक्षाफल घोषित किया। प्रथम श्रेणी से 97 हजार 051 छात्र पास हुए, 1 लाख 13 हजार 018 छात्र सेकंड और 6 हाजर 782 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए। प्रथम श्रेणी का पास प्रतिशत 44.75, सेकंड डिविजन में 52.12 और तृतीय श्रेणी में 3.13 फीसदी बच्चे पास हुए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
CRT- The Followup