सिलीगुड़ी: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आमबाड़ी कैनाल रोड से मंगलवार (Tuesday) को एक एंबुलेंस (Ambulances) से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. जबकि गांजा तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम समीर दास (28), अपूर्व दे (54), पप्पू मोदक (31) और सरस्वती दास (34). सभी कूचबिहार (Bihar) के रहने वाले है. एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, मिली सूचना के आधार पर आज आमबाड़ी कैनाल रोड में अभियान चलाकर एक एंबुलेंस (Ambulances) को रोका गया. जब एंबुलेंस (Ambulances) का दरवाजा खोला गया तो टीम को एक ताबूत मिला. जो सादे कपड़े में लपटा था. वहीं, उस पर फूल माला रखा था. टीम को पहली नजर में लगा की इसमें किसी का शव है. हालाकिं टीम को सूचना थी की एंबुलेंस (Ambulances) के माध्यम से मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. इसी आधार पर एसटीएफ के अधिकारियों ने ताबूत को खोलने का निर्णय लिया. एसटीएफ के अधिकारियों ने जैसे ताबूत को खोला तो उसकी आंख फटी की फटी रह गई क्योकि ताबूत में शव की जगह गांजा भरा हुआ था. एसटीएफ की टीम ने ताबूत से करीब 64 किलो गांजा बरामद किया. इसके बाद एंबुलेंस (Ambulances) में बैठे एक महिला सहित चार लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी आरोपितों को एसटीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए एनजेपी थाने की पुलिस (Police) को सौंप दिया है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *