रांची : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को सोमवार को एन आइए कोर्ट में पेश किया गया। दिनेश का चेहरा काले रंग के कपड़े से ढंक दिया गया था। एन आइए ने कोर्ट से पंद्रह दिनों के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन कोर्ट ने एनआईए और झारखंड पुलिस को सात दिनों तक के लिए पूछताछ करने के लिए समय दिया है। कोर्ट में पेश करते वक्त दिनेश की सुरक्षा काफी बढ़ी हुई थी। चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात थे। बता दें कि रविवार को दिनेश गोप को नेपाल में पकड़े जाने के बाद एनआईए उसे दिल्ली से गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पूरी सुरक्षा के बीच में रविवार को शाम को ही दिनेश को रांची लाया गया था। इसके बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया । बता दें कि 1 सौ से अधिक मामलों में वे वांटेड रहा है और पुलिस को काफी दिनों से दिनेश को की तलाश थी। यह अभी बताया जा रहा है कि दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआई का जो गढ़ था वह समाप्त हो गया है, जो कुछ बचा हुआ है उसे भी दिनेश गोप से पूछताछ के बाद खत्म कर दिया जाएगा। वही मीडिया से दिनेश गोप को दूर रखा गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।