रांची। आईसीएसई दसवीं का रिजल्ट रविवार को जारी हो गया। इस मौके पर नामकुम थाना अंतर्गत लोवाहडीह सामलौंग कार्मेल स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर स्कूल की प्राचार्य का भी काफी खुश हैं। कार्मेल बालिका स्कूल के कुल 128 छात्रों ने परीक्षा लिखी, जिसमें 118 प्रथम स्थान , दूसरे स्थान पर आठ और तीसरे स्थान पर दो छात्राएं रही।
प्रियंका कुमारी 97. 8 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान पर रही:
कार्मेल स्कूल की छात्रा प्रियंका कुमारी 97.8 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान हासिल की, तो वहीं रुनी प्रीति सोन 97.6 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर, रूबी कुमारी 97. 2 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर, नैना कुमारी 96.4 प्रतिशत लाकर चौथे स्थान पर और अल्वी मेहताब खान 95 . 2 प्रतिशत लाकर पांचवे स्थान पर न सिर्फ अपने स्कूल की बल्कि माता-पिता का भी नाम रोशन किया है।
इसके अलावा छठे स्थान पर तनु किरण महतो 95.6 प्रतिशत, और जी एस साक्षी 94 . 2 लाकर 8 वें स्थान पर, साक्षी सिंह 94 प्रतिशत आठवें स्थान पर , सुमैया आलम 94.8 प्रतिशत , नतीशा लकरा, 93 . 8 प्रतिशत लाकर नौवा स्थान पर, पल्लवी कुमारी 93.6 लाकर दसवें स्थान पर , साना साहिल मल्लिक 93.प्रतिशत 11 स्थान पर, दृष्टि सिंह 92.8प्रतिशत और तृप्ति कुमारी 92.2प्रतिशत 13 वें स्थान पर , हर्षिता ज्योति देशमुख 91.8 प्रतिशत 14 वें स्थान पर और साइमा फिरदोस सहित और छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
प्रिंसिपल ने कहा:
कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल स्टेफी ऐसी ने बताया कि छात्रों ने जिस तरह से पढ़ाई को लेकर हिम्मत जुटाई है इसी का सकारात्मक परिणाम रिजल्ट के रूप में आया है , जो काफी खुशी की बात है। उम्मीद करते हैं कि इन छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा और आगे भी हुए बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करके न सिर्फ स्कूल, बल्कि अपने संस्थान और माता-पिता का नाम रोशन करेंगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz