-संतोष
चतरा: श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता आज एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जिलेभर में कल्याण विभाग मद के द्वारा संचालित होने वाली कुल 35 योजनाओं का चतरा परिसदन परिसर से जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शिलान्यास किया। शिलान्यास किये गये योजनाओं में कब्रिस्तान स्थल का घेराबंदी, देवी मंडप का घेराबंदी व सिमरिया में अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण कार्य के अलावे अन्य योजनाएं शामिल है।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पहले कि राज्य सरकारों में सिर्फ कब्रिस्तान स्थल का घेराबंदी हुआ करता था लेकिन हमारी सरकार में जिले के सभी देवी मंडप का भी घेराबंदी किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि बाकी जिलों के मुकाबले चतरा जिले में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहा है क्योंकि यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच एक बेहतर समन्वय स्थापित है इसी का नतीजा है कि जिले में विकास की बयार बह रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।