सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के ओडगा में बने कोल्ड स्टोरेज किसानों के लिए अभिशाप बन गई। किसानों के पैर तले जमीन ही खिसक गई जब उन्हें पता चला कि कोल्ड स्टोरेज में रखे उनके टमाटर सड़ गया। जिसके कारण ओडगा निवासी किसान मास्कल्याण जोजो को 9.75 क्विंटल और टीनगीना निवासी किसान राजेंद्र काशी को 1 क्विंटल टमाटर खेत में फेकना पड़ा। किसानों ने बताया कि टमाटर सड़ने से उनका मुनाफा का लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हो गया। इसके लिए किसानों ने कोल्ड स्टोरेज के संचालक महेश्वर साहू को जिम्मेदार बताया है। किसानों ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज संचालक के लापवाही के कारण टमाटर सड़ कर बर्बाद हो गया। किसानों ने प्रशासन से मुआवजा का मांग किया है।
इधर कोल्ड स्टोरेज के संचालक महेश्वर साहु ने बताया कि उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षण नहीं मिला है, सब्जियों को कितना तापमान में रखा जाना है इसकी सुची भी उन्हें कल मिली है, उन्हें मौखिक रूप से बताया गया था कि किसान अपने सब्जियों को 3 महीना तक कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रख सकते हैं। लेकिन यहां 22 दिन में ही किसानों के टमाटर सड़ गए। इसका जिम्मेदार मैं नहीं हूं।
इधर सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा ने कहा की कोल्ड स्टोरेज का सही संचालन नहीं होने से किसानों को नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी जलडेगा से जांच कर किसानों का मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है और दोषी संचालक के उपर उचित करवाई करते हुवे उनके स्थान पर स्थानीय व्यक्ति को कोल्ड स्टोरेज का देख भाल करने हेतु नियुक्त करने का आग्रह किया है।