लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला ग्राम में विगत दो मई को डायन-बिसाही मामले में एक वृद्ध दंपति की हत्या की घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने उनके आश्रितों को आर्थिक एवं कानूनी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को लातेहार व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के निर्देश पर प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय ने मृतकों के आश्रितों को आर्थिक एवं कानूनी सहायता प्रदान किया। सचिव उपाध्याय ने आश्रितों से कहा कि प्राधिकार आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है। आपलोगों को हरसंभव कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। गौरतलब हो कि दो मई को हेसला ग्राम में डायन-बिसाही का आरोप लगाकर गांव के ही कुछ लोगों ने वृद्ध दंपति और उनकी पतोहू के साथ जमकर मारपीट की थी, जिससे वृद्ध दंपति की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पतोहू गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल पीड़िता द्वारा चंदवा थाना को घटना की सूचना दी गई थी, जिसके बाद चंदवा थाना में कांड संख्या 102/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मौके पर व्यवहार न्यायालय एवं प्राधिकार के कई कर्मी मौजूद थे।