November 23, 2024

लातेहार : दस्तावेज नवीस संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 11वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। बैठक में दस्तावेज नवीस संघ के कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एकजुटता दिखाते हुए जिला अवर निबंधन पदाधिकारी के क्रियाकलाप तथा पक्षपात रवैए पर रोष जताया। इधर, जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से भूमि विक्रेता तथा क्रेता को काफी परेशानी हो रही है तथा बिना कार्य किए घर वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं, सरकार को भी रोजाना करोड़ों रूपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। बताया गया कि आए दिन निबंधन पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन अधिनियम के विरुद्ध कुछ न कुछ नियम दस्तावेज नवीस को थोपा जा रहा है, जिससे भूमि निबंधन का कार्य नही हो पा रहा है। बैठक में सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक अवर निबंधन कार्यालय की ओर से सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तब तक दस्तावेज लेखन कार्य बंद रहेगा। बैठक में मो. मुस्तकीम, कामेश्वर तिवारी, मो. बक्सु, सजमुल हुसैन, दिलीप सिन्हा, सईद अनवर, ओम प्रकाश तिवारी, विपिन ठाकुर, संदीप चौधरी, शोभा सिंह, असगर हुसैन, सतीश कुमार सिंह, भुनेश्वर राम, आशीष कुमार, अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *