रांची। हाल के दिनों नामकुम थाना , खेलगाँव थाना एवं सदर थाना के क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं काफी अधिक होने के कारण वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राँची को एक टीम गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करने को निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), रॉची द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय प्रथम).मुमुल पुरोहित रांची एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, प्रभात बरवार राँची के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम सुनील कुमार तिवारी, पुनि सह थाना प्रभारी नामकुम राँची, श्याम किशोर महतो, पुनि सह थाना प्रभारी, सदर,, पुअनि रवि कुमार केशरी (नामकुम थाना) पुअनि ,धीरज कुमार सिंह (नामकुम थाना) पुअनि मनोज कुमार (नामकुम थाना) पुअनि सुनील कुमार मंडल (नामकुम थाना) पुअनि लाल, (सदर थाना) पुअनि त्रिपुरारी कुमार, (सदर खाना) पुअनि गौतम वर्मा (सदर थाना) आ 2713 राजेश बैठा (अंगरक्षक) एवं नामकुम थाना तथा सदर थाना के सशस्त्र बल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए
15 अप्रैल को सबसे पहले शेख अफरोज उर्फ अहमद राजा उर्फ पुटीलाल उम्र करी 23 वर्ष , -इलाहीबक्स कॉलोनी नियर तैयब मस्जिद, थाना सदर, जिला रांची के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया था। इसके पूछताछ के बाद ही नामकुम थाना और सदर थाना एवं खेलगांव थाना के विभिन्न कांड में चोरी गई सामग्री को बरामद किया गया। फिर छापेमारी कर बाकी साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
मो कुर्बान उर्फ शेख कुर्बान उम्र 20 वर्ष, मौलाना आजाद कॉलोनी गली नंबर 13, सोनू खान के मकान में किरायेदार, थाना नामकुम, जिला रांची को गिरफ्तार किया। इसके पास से भी नामकुम थाना सदर थाना एवं खेलगाँव थाना के विभिन्न कांड़ में चोरी गई सामग्री को बरमद किया गया।
पप्पू कुमार उम्र 34 वर्ष , इमामगंज, जिला गया (बिहार) वर्तमान पता- गैलेक्सी मॉल के बगल गली मे मधुकम तालाब, थाना सुखदेवनगर, जिला रांची को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से भी नामकुम थाना सदर थाना एवं खेलगाँव थाना के विभिन्न कांड में चोरी गई सामग्री को बरामद किया गया।
अभियुक्त रांची जिला के विभिन्न थाना मे कई कांडो मे वांछित एवं आरोपित रहे हैं।
जब्त सामान
विवो कंपनी का एक अदद स्मार्टफोन । सैमसंग कंपनी का टैब एक अदद ।
01 अदद चांदी जैसा गले का चेन
चांदी जैसा चार जोड़ी पायल ।
16 अदद चांदी जैसा पैर की अंगूली का विछिया
01 अदद सोने जैसा झुमका।
02 अदद सोने जैसा हाथ का अंगूठी। 03 अदद चान्दी का सिक्का
01 अदद हार्ड डिस्क
था
01 अदद काला बैग।
16 अदद आभूषण रखने वाला खाली डब्बा। (12) 06 अदद ज्वेलरी रखने वाला बैग।
02 अदद पहचान पत्र, शैलेश गोंड एवं सुशमा रानी का
65 अदद 01रूपया का सिक्का
01 अदद आर्टिफिशियल हार।
04 अदद चान्दी जैसा गणेश जी की मूर्ति ।
गलाया हुआ 01 ग्राम सोना ।