रांची। तमाङ थाना एवं एसएसबी बल डुंगरडीह के संयुक्त रूप से डोमिनेसन एवं नाका डियूटी के दौरान पुण्डीदरी एवं लुंगटू के जंगली क्षेत्रों में अभियान के लिए निकले हुए थे। इसी बीच वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल रांची को गुप्त सूचना मिली की तमराना गाँव स्थित जंगल की ओर से पिकअप वाहन में डोडा की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना तुरन्त एदलपिढी मोड के पास चेक नाका लगाकर वाहन की चेकिंग की जा रही थी। तभी कुछ देर बाद तमराना की तरफ से 02 मालवाह पिकअप पुलिस द्वारा चेकिंग करता देख कुछ दूर पहले ही पिकअप को छोड़कर भाग गये। जब दोनो पिकअप को चेक किया गया तो पाया गया कि दोनो पिकअप वैन में प्लास्टिक के बोरा करीब 116 पीस बोरा में डोडा भरा हुआ था, जिसका वजन लगभग 1972 कि. ग्रा. पाया गया। हालांकि पिकअप वैन के चालक और खलासी की तलाशी की गई, लेकिन आसपास नहीं मिले। तमाड़ डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। पुलिस को सफलता भी मिली है। जहां तक पिकअप वैन में कौन थे, वैन कहां से आ रही थी, इन सबकी छानबीन की जा रही है, बहुत जल्द इसका भी पता लगा लिया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।