रांची। नामकुम थाना अंतर्गत कांटा टोली टाटा मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्यक्रम बड़ी तेजी के साथ चल रही है। इसी क्रम में लोवाडीह चौक और पुर के नजदीक कुछ ही दूरी पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान सप्लाई पानी का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण से हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है । खबर लिखे जाने तक पानी बड़ी तेजी के साथ बह रहा है और इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। यदि कुछ घंटों में छतिग्रस्त सप्लाई पाईप की मरम्मत नहीं होती है , तो इस पास के निर्माण कार्य गड्ढों में जल जमाव हो जाएगा। पूरे गड्ढे में पानी भर जाएगा और काम भी बाधित होगा। बता दें कि गर्मी की तपिश काफी बढ़ गई है , कई गली मोहल्ले में नल में सप्लाई पानी नहीं मिलने से लोग भरी धूप में पेयजल के लिए इधर उधर भागदौड़ कर रहे हैं। एक ओर जहां लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पेय जल का पाइप छतिग्रस्त होने के कारण से पानी का बर्बादी भी देखने को मिल रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।