रांची: ईद को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। इसी के तहत डेली मार्केट के थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अपने थाना क्षेत्र में संचालित सभी होटलों के संचालकों के साथ बैठक की। सभी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नियम के दायरे में रहकर होटल में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा अविलंब लगाए, जहां लगा हुआ है उसकी मरम्मती करवा लें, होटल में ठहरने वाले लोगों की पहचान के तौर पर पहचान पत्र, आधार कार्ड,पैन की छाया प्रति के साथ सम्बंधित व्यक्ति का ब्यौरा अवश्य रखें और ठहराने वाले कि पूरी विवरणी थाना में भी दिया जाए, बिना पहचान के किसी भी व्यक्ति को अपने होटल में ठहरने न दें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को होटल में कमरा न दें। अगर होटल में ठहरने वाला कोई व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगता हो या किसी प्रकार का कोई दिक्कत महसूस होती है तो ततकाल पुलिस को सूचित करे। आगे बताया कि पहले भी रांची, धनबाद सहित कई जिलों के होटलों में आग लगने की घटना हो चुकी है, इसलिये आग से निपटने के लिए भी समुचित व्यवस्था होटल में होनी चाहिए। मौके पर होटल संचालकों में मुख्य रूप से नरेश, सोहैल, अमित पांडेय, रंजीत प्रसाद, मनोज साहू, निर्मल कुमार भारद्वाज, राहुल गुप्ता, सहित कई होटल संचालक बैठक में शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *