मीडिया का पूरा सहयोग नहीं मिलता तो शायद भीड़ में खो जाते – पप्पू सरदार
जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके साकची काशीडीह के रहने वाले पप्पू सरदार द्धारा माधुरी दीक्षित के नाम पर किये जा रहे सामाजिक गतिविधियां उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय पहचान पर ले गईं हैं। पिछले 27 सालों से चाहे समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हो या माधुरी दीक्षित के प्रति उनकी भक्ति या विकलांग व्यक्तियों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव के लिए पप्पू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान मिली हैं। पप्पू सरदार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पुस्तक डिवोशनल फैंस स्कैप्स में प्रमुखता से जगह मिली है. पुस्तक की ऑथर ख्याति प्राप्त लेखिका शालिनी कक्कड़ है। इस पुस्तक में बताया गया है की कैसे कोई फैन दिवानगी की हद पार करके अपने रोल मॉडल को देवता तक का स्थान दे देता है। नवीनतम संस्करण डिवोशनल फैंस स्कैप्स केें अध्याय तीन और चार माधुरी दीक्षित और पप्पू सरदार की भक्ति-प्रेम तथा देवी की तरह पूजा करने को समर्पित हैं।
पुस्तक दुनिया के 29 अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुस्तकालयों में उपलब्ध
यह भक्तिपूर्ण प्रशंसक संस्करण (डिवोशनल फैंस स्कैप्स) दुनिया भर में 29 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पुस्तकालयों में उपलब्ध हैं जिनमें हार्वर्ड, प्रिंसटन, स्टैनफोर्ड, जॉन हॉपकिंस, एमोरी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ (यूनिवर्सिटी ऑफ) कैलिफोर्निया, बर्कले, लॉस एंजिल्स, इरविन, डेविस, सांता बारबरा, मेरेड, शामिल हैं। मिशिगन और पेंसिल्वेनिया, लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस, वाशिंगटन, मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय, टेनेसी विश्वविद्यालय, फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी, इलिनोइस विश्वविद्यालय, शिकागो, नॉट्रेडम विश्वविद्यालय, ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी, यूटा, न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी, गैल्वेस्टन कॉलेज लाइब्रेरी, टीएक्स, ब्रिटिश लाइब्रेरी, लंदन, टोरंटो विश्वविद्यालय, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय, साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय, मैनिटोबा विश्वविद्यालय और गुलेफ़ विश्वविद्यालय, ओंटारियो (सभी कनाडा में) और लीडेन विश्वविद्यालय पुस्तकालय, नीदरलैंड।
1996 से अबतक माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मना रहें है पप्पू
इस संबंध में पप्पू सरदार ने जमशेदपुर की जनता खासकर मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज जो भी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली हैं उसका सारा श्रेय मीडिया को जाता हैं। मीडिया 27 सालों से उनके द्धारा किये जा रहे कार्याे को प्रकाशित करते रहा हैं। अगर मीडिया का पूरा सहयोग नहीं मिलता तो शायद भीड़ में खो जाते और कोई पहचान नहीं मिलती। मालूम हो कि माधुरी दीक्षित को अपनी बड़ी बहन मनाने वाला पप्पू सरदार 1996 से उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाते आ रहा हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।