
धुरकी /सगमा : सगमा विडिओ जुल्फेकार अंसारी के लिखित आवेदन पर सोनडीहा पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव के उपर धुरकी थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है ईसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि सगमा विडिओ जुल्फेकार अंसारी के लिखित आवेदन पर सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव द्वारा अबुआ आवास योजना दिलाने के एवज मे तिस तिस हजार रुपए लिए जाने सहित अन्य आरोप है जिसके उपरांत सोनडीहा मुखिया पति हनुमंत यादव के उपर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है जानकारी अनुसार सगमा प्रखंड मुख्यालय के सोनडीहा पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव के उपर अबुआ आवास दिलाने के एवज मे तिस तिस हजार रुपए लिए जाने की
शिक़ायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा से की थी जिसमें उपरांत गुरुवार अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने सोनडीहा ग्राम पहुंच कर मामले की जांच किया जांच के क्रम में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप को सही पाया गया था जिसके उपरांत सगमा विडिओ जुल्फेकार अंसारी के लिखित आवेदन पर शुक्रवार को सोनडिहा मुखिया पति हनुमंत यादव के उपर धुरकी थाना में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है जानकारी अनुसार अबुआ आवास योजना के लाभुक ने पंचायत के मुखिया पति हनुमंत यादव पर आवास योजना स्वीकृत को लेकर तीस तीस हजार रुपए लेने की शिक़ायत एसडीओ से की थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
