
लातेहार । जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैयादामर तुरीसोत जंगल में तीन मई को माओवादी मनोहर गंझू और उसके दस्ते द्वारा सीएमपीडीआई के भू-गर्भिक कोयला खनिज जांच में लगे कर्मचारियों पर हमला किया गया था। इस दौरान माओवादियों ने कर्मचारियों के मोबाइल लूट लिए और दो बोलेरो, दो ट्रक समेत अन्य मशीनों को आग के हवाले कर दिया था।इस घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए माओवादियों की मदद करने वाले चार स्थानीय समर्थकों को गिरफ्तार किया है। बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विनोद रवानी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इन लोगों ने माओवादियों को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी दी और घटना से पहले व बाद में उन्हें भोजन और मार्गदर्शन भी प्रदान किया। साथ ही, ये लोग ठेकेदारों और बीड़ी पत्ता कारोबारियों से लेवी वसूल कर माओवादियों को पहुंचाते थे।एसडीपीओ ने बताया कि माओवादियों ने प्रति बोरिंग दो लाख रुपये की लेवी की मांग की थी, जिसे कंपनी द्वारा न देने पर यह घटना अंजाम दी गई। आठ मई को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम ने छापामारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार भगत, अरूण गंझू, छत्तीस गंझू और गोविंद गंझू शामिल हैं। छापामारी टीम में एसडीपीओ विनोद रवानी, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, बालुमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
