अबुल काशिम@प्रभात मन्त्र

पाकुड़-जिला स्टेडियम बैंक कॉलोनी में रविवार को बोकारो स्टील प्लांट की ओर से आयोजित सेल फुटबॉल अकेडमी के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल शुरू हुआ। जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने ट्रायल का शुभारंभ कराया। इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ सह फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह मौजूद थे।‌उन्होंने बताया कि पहला दिन करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें पाकुड़ जिला के अलावा 30 से 35 खिलाड़ी अन्य जिलों से भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बोकारो सेल से आए सीनियर मैनेजर स्पोर्ट्स सह चीफ सेल फुटबॉल एकेडमी के पदाधिकारी सुभाष रजक की देखरेख में ट्रायल लिया जा रहा है। वहीं सेल फुटबॉल एकेडमी के तकनीकी पदाधिकारी चंचल भट्टाचार्य एवं रंजीत हलदर (फुटबॉल कोच बोकारो सेल) खिलाड़ियों का ट्रायल, स्किल टेस्ट, टेंपरामेंट, गेम एटीट्यूड के आधार पर टेस्ट ले रहे हैं। ओलंपिक संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा सेल फुटबॉल एकेडमी के ट्रायल पाकुड़ में किया जा रहा है और यह पहला अवसर है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं मिलेगी। उन्हें आवास, भोजन, बीएसएल स्कूल में शिक्षा, बीजीएच में चिकित्सा सुविधा, स्कूल यूनिफार्म, किताबें, अकैडमी यूनिफॉर्म, हॉस्टल ड्रेस मिलेंगे। प्रथम वर्ष का 750 रुपए एवं द्वितीय वर्ष 850 रुपए, तृतीय वर्ष एक हजार रुपए मिलेंगे। अकैडमी में रहने वाले खिलाड़ियों को प्रत्येक वर्ष सामूहिक बीमा का भी लाभ मिलेगा। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली, एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजेश, फुटबॉल प्रशिक्षक रेखा कुमारी, नारायण चंद्र रॉय, भैरव चुंडा मुर्मू, लखन कुमार सिंह, फुल कुमारी मड़ैया आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *