लखनऊ : यूपी में शनिवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। बलरामपुर में जहां एक साथ एक ही परिवार के छह लोगों मौत हो गई वहीं उन्नाव में पेड़ से बाइक टकराने में एक की मौत हो गई। महोगा में सड़क हादसे में लोडर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे खड़े ट्रक में पीछे से टेंपो ट्रैवलर टकराने से 17 लोग घायल हो गए। उन्नाव के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के काली मिट्टी शिवराजपुर मार्ग पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों में एक की मौत हो गई, दो को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कालीमिट्टी- शिवराजपुर मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के पास शनिवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे तीन लोगों को लहूलुहान पड़ा देखा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।महोबा में लोडर ने पहले महिला को टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना में महिला और लोडर में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार सुबह करीब आठ बजे चरखारी-मुस्करा मार्ग पर खरेला थाना क्षेत्र कके बसौट बैरियर के पास छोटा हाथी (लोडर ) ने बसौट निवासी 50 वर्षीय हल्केबाई को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद लोडर भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे लोडर में सवार 50 वर्षीय ग्राम धवारी निवासी नाथूराम की दब कर मौत हो गई। बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर करीब 110 की रफ्तार से भाग रही टेंपो ट्रैवलर (17 सिटर) हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें सवार महिला व बच्चों समेत 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।