

संदेह है कि हत्या कर फेका गया है शव
सिमडेगा : सिमडेगा के लचरागढ़ में अहले सुबह मृत व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान लचरागढ़-जलडेगा रोड दीप नगर स्थित अंधेरी गाढ़ा निवासी अनिल बरला के रूप में की गई है। अनिल का शव जहां पाया गया वहाँ आस पास कई जगह खून के धब्बे पाए गए हैं। हत्या की आशंका को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना उपरांत थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए। मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मौके पर थाना प्रभारी ने बताया कि लचरागढ़ गढ़ में एक लाश बरामद हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसधार घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।
घटना के संबंध मे मृतज की पत्नी पुष्पा बारला ने बताया कि बीती रात्रि 9:00 बजे को तीन अज्ञात युवक उनके घर आए जो कथित रूप से जलडेगा में कहीं पर लड़की देखने गए थे। मृतक के घर आकर तीनों युवक ने बताया कि हम आपके दीदी के ससुराल के हैं हम आपके यार लगते हैं। तत्पश्चात मेहमान समझकर मृतक की पत्नी ने उन्हें जलपान कराया फिर वे तीनों युवक मृतक अनिल बारला को अपने साथ ले गए जिसके बाद वह नहीं लौटा। मृतक के घर में एक ही मोबाइल है और वह महीनों से बिगड़ा हुआ है इस कारण मृतक की पत्नी उससे संपर्क नहीं साध पाई। अहले सुबह जब मृतक की पत्नी को सूचना मिली कि उसके पति का लाश ब्राह्मण टोली तलाब के खेत में पड़ा हुआ है तब मृतक की पत्नी उसकी सास और ससुर रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र लगभग 2, 8 और 11 वर्ष है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।