-सात घंटे तक हुई मशीन से नोटों की गिनती

-6 करोड़ 53 लाख 97 हजार 730 रुपये बरामद

गुमला (एजेंसी)। दिल्ली के करोलबाग में रहने वाले एक स्वर्ण व्यापारी के अपार्टमेंट से करोड़ों रुपये की चोरी कर राउरकेला जा रहे एक शातिर को पुलिस ने बुधवार देर रात एक निजी बस से गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। आज करीब सात घंटे तक बैगों व ट्रॉली बैग से मिली राशि की गिनती बैंक कर्मियों द्वारा की गई, जिसमें कुल 6 करोड़ 53 लाख 97 हजार 730 रुपये थे। राशि को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित को गुमला जेल भेज दिया गया है।

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने आज शाम अहतु थाना के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस की इस सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति दिल्ली स्थित करोलबाग के गली नंबर 06 में रहने वाले एक स्वर्ण व्यापारी के अपार्टमेंट से 6-7 करोड़ रुपये की चोरी कर गुमला के रास्ते राउरकेला जा रहे हैं। तुरंत एक दल का गठन कर अर्धरात्रि में चंदाली स्थित गुमला पॉलिटेक्निक के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 1.30 बजे गुप्ता बस वहां पहुंची तो उसकी तलाशी ली गई। वाहन के पीछे वाली डिक्की में पांच बैग, जिसमें सामान भरा हुआ था, बंद अवस्था में बरामद किया गया। उपस्थित मजिस्ट्रेट के समक्ष बस के अंदर सवार यात्रियों से डिक्की में रखे ट्रॉली बैग व पिट्ठू बैग के संबंध में पूछताछ करने पर एक व्यक्ति सामने आया तथा सभी सामानों को अपना बताया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. फरीद खान उर्फ छोटू (22) निवासी राउरकेला मालगोदाम काली मंदिर के पास थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) बताया।

बैग में रखे सामान के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि बैगों में दिल्ली के करोलबाग गली नंबर छह से चोरी किया हुआ करीब 6-7 करोड़ रुपये नकदी व अन्य सामान है। जिसे उसने दो दोस्तों विशाल मंडल और मो. कैफ दोनों निवासी ग्राम राउरकेला माल गोदाम काली मंदिर के पास थाना उदित नगर जिला सुंदरगढ़ के साथ मिलकर चोरी की है। इसी बीच विशाल मंडल और मो. कैफ बहाना बनाकर उतर गए।

एसपी ने बताया कि चार अलग-अलग बैगों से 6,53,97,730 ( 6 करोड़ 53 लाख 97 हजार 730 रुपये बरामद हुए। इसके अलावा सोने जैसी दिखने वाली एक चेन, पत्थर लगी तीन अंगूठी और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध दो मामले छेन्द थाना में और एक मामला प्लांट साईट (राउरकेला) में भादवि व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। पुलिस ने फरार दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस की टीम में दंडाधिकारी सुदीप राज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, परिचारी प्रवर प्रणव कुमार, पुअनि दीपक कुमार रौशन, गुलाम मुस्तफा, बीरबल कुमार पांडेय, सअनि बबलू बेसरा, थाना रिजर्व बल के हवलदार रामधन उरांव, हवलदार जयशंकर कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, रामवीर राम, जितेंद्र लोहरा, रवि भगत और राजेश लोहरा शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *