जमशेदपुर, 6 अप्रैल। आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण आज भी कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है।बुधवार को भी अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया था। टाटानगर और खड़गपुर स्टेशन के बीच खेमाशोली स्टेशन के पास और टाटानगर आद्रा स्टेशन के बीच कुस्तौर स्टेशन के पास कुड़मी समाज के प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। जिसके कारण रेलवे ने गुरुवार को भी कई ट्रेनों को रद्द और कई के रूट में बदलाव करने का फैसला लिया है। इसको लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन ट्रेंनों को किया गया रद्द

ट्रेन नंबर 08641 आद्रा-बरकाखाना मेमो पैसेंजर स्पेशल, ट्रेन नंबर 12828 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमो स्पेशल, ट्रेन नंबर 03595 बरकाखाना-आसनसोल मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03598 आसनसोल-रांची मेमो पैसेंजर, ट्रेन नंबर13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस, 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमो पैसेंजर, 18085 खड़गपुर-रांची मेमो एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-गोमो मेमो एक्सप्रेस, 08054 टाटा-खड़गपुर मेमो स्पेशल, खड़गपुर-टाटा मेमो स्पेशल, 08015 खड़गपुर-झारग्रम मेमो स्पेशल, 08060 टाटा-खड़गपुर मेमो स्पेशल, 03592 आसनसोल-बड़काखाना मेमो पैसेंजर, 18184 दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस, 08173 आसनसोल-टाटा मेमो स्पेशल, 08174 टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमो स्पेशल, 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमो पैसेंजर, 08647 आद्रा-बड़ाभूम मेमो स्पेशल, 08049 खड़गपुर-झारग्राम मेमो पैसेंजर, 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमो पैसेंजर,12021 हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, 08070 झारग्राम-संतरागाछी मेमो पैसेंजर, 08160 टाटा-खड़गपुर मेमू स्पेशल, 08071 खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल, 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमो एक्सप्रेस, 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमो पैसेंजर, 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *