
पलामू । चैनपुर थाना क्षेत्र के झरिवा सरकारी स्कूल के समीप शुक्रवार को कूदागा खुर्द छोटी मस्जिद से नमाज पढ़ाकर लौट रहे मौलाना पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। किंतु मिस फायर होने के कारण मौलाना बाल-बाल बच गये। मौलाना के आवेदन पर चैनपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मौलान से प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच प्रारंभ कर दी गई है। शाहपुर निवासी मौलाना लाल मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वे शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के कूदागा खुर्द छोटी मस्जिद में हमेशा की भांति नमाज पढ़ाने गए थे। नमाज पढ़ाकर वे बाइक से लौट रहे थे। इसी क्रम में झरिवा सरकारी स्कूल के समीप अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर उन पर गोली चला दी। किंतु संयोगवश मिसफायर होने के कारण वे बाल-बाल बच गए। बाद में किसी प्रकार वहां से तेजी से भागते हुए उन्होंने अपनी जान बचाई और चैनपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही चैनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी के सहारे जांच में जुट गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
