
साहिबगंज। थाना क्षेत्र के महाराजपुर मोती झरना गांव में बीते शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कुछ देर के लिए मोती झरना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनो तरफ से लाठी-डंडा व सरिया खूब चला। मारपीट में एक ही पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में मों.जाफर (25), मों. इंजमामुल हक (20), शेख इब्राहिम (38) व शेख तालीम (26) शामिल है। घायल इंजमामुल हक ने तालझारी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। तालझारी थाना पुलिस के दिए गए आवेदन में घायल इंजमामुल हक ने बताया है कि वे बीते 28 फरवरी की शाम 7ः30 बजे काम करके अपने घर जा रहा था। तभी डाकबंगला गली के पास गांव के शेख सद्दाम, शेख शरीफ, शेख टिंकू, शेख इस्तेखार, शेख उम्मर, परया बीबी आदि ने उन्हें रोककर गाली गलौज करने लगे और बोला कि तुमको जान से मार देंगे। इतने में सद्दाम और शरीफ अपने हाथ में सरिया लेकर आया और उसके सिर में मार दिया। इससे उसका सिर फट गया। हो हल्ला सुनकर उनके भाई जाफर, चाचा शेख इब्राहिम, शेख तालीम आए तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इधर, दूसरे पक्ष की सबीना बीबी ने भी चारो घायल समेत नौ लोगों के खिलाफ उनके कपड़ा दुकान में आकर मारपीट करने, 10 हजार रूपए छीन लेने आदि आरोपों में केस दर्ज कराया है। इधर, तालझारी थाना पुलिस ने बताया कि दोनो पक्ष के आवेदन पर दो अलग-अलग केस दर्ज कर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
