लोहरदगा  जिला में एक बड़ा हादसा हुआ है. ट्रैक्टर पलटने से बच्चों की मौत हो गई है. यह घटना जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे को लेकर बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिला के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाहीघाट-ऊपर तुरियाडीह-बतरू पथ में बतरु गांव के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के ऊपर तुरियाडीह गांव निवासी सोनू लोहार के 11 वर्षीय पुत्र छोटू लोहार और स्वर्गीय कर्मदेव उरांव के 14 वर्षीय पुत्र मनीष उरांव के रूप में हुई है. इस दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने सेरेंगदाग पुलिस को दी. इसके बाद सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामाशीष यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामाशीष यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच हो रही है. ट्रैक्टर पलटने से बच्चों की मौत हुई है. परिजनों का भी बयान लिया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके से नीचे ग्रामीण इलाके से एक ट्रैक्टर में ईंट लोड कर ट्रैक्टर शाहीघाट के रास्ते बतरू गांव की ओर जा रहा था। बतरू गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रैक्टर पर दो बच्चे सवार थे, इस हादसे में मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *