
नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजार आज, 28 फरवरी भारी गिरावट के साथ खुला. शेयर बाजार खुलते ही क्रैश हो गया. इसके बाद भी बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.दोपहर के कारोबार में BSE सेंसेक्स 1,400 अंकों से ज्यादा टूटा, जबकि निफ्टी 50 भी 400 अंकों से अधिक गिरा. मिडकैप इंडेक्स 2.6% और स्मॉलकैप इंडेक्स 3% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं, जिसमें Nifty IT इंडेक्स 4% तक गिर गया, जो वॉल स्ट्रीट पर चिपमेकर Nvidia में गिरावट के असर को दर्शाता है. Persistent Systems, Tech Mahindra और Mphasis सबसे ज्यादा नुकसान झेल रहे हैं. वहीं, Nifty Auto इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटा, जबकि बैंकिंग, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1-2% तक की गिरावट आई. इस गिरावट के चलते BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9.61 लाख करोड़ रुपये रह गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों 1% से ज्यादा लुढ़क गए. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स (Sensex) 1,027.60 अंक (1.38%) लुढ़ककर 73,584.83 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 315.60 अंक (1.40%) गिरकर 22,229.45 पर ट्रेड कर रहा था. इस गिरावट के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान, विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी आंकड़े जारी होने का असर शामिल है. आज प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार पर दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 410.66 अंक गिरकर 74,201.77 पर खुला वहीं, निफ्टी 50 भी 111.65 अंक फिसलकर 22,433.40 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. शुरुआती कारोबार में गिरावट और बढ़ गई. सेंसेक्स 753.11 अंक यानी 1.01% की गिरावट के साथ 73,859.32 पर और निफ्टी भी 228.35 अंक यानी 1.01% की गिरावट के साथ 22,316.70 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी IT इंडेक्स 3% तक गिरा और ऑटो सेक्टर भी लगभग 2% फिसला. वहीं, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट आई है. बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स सुबह के कारोबार में 1% से ज्यादा गिर चुके हैं, जिससे बाजार में दबाव बना हुआ है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
