मेदिनीनगर।पलामू पुलिस ने गैंग बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट कांड में उपयोग किए गए 7.65 एएम के दो देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक मिसफायर गोली, ब्लू रंग का अपाचे बाइक, टीवीएस मोटरसाइकिल, 5 एंड्राइड फोन, एक आईफोन सहित 6330 रूपए बरामद किया है।अपने कार्यालय कक्ष में उक्त मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने बताया कि सदर थाना के पोखराहा गांव निवासी 20 वर्षीय नीरज राम, हैदरनगर थाना के मोकहर कला का अंकु कुमार सिंह, चैनपुर थाना के सेमाटांड निवासी 18 वर्षीय विशाल चंद्रवंशी, पाटन थाना के करर कला निवासी 18 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ सरोज कुमार, पाटन थाना के सिक्की कला निवासी राजन कुमार पासवान पहले बाल सुधार गृह में रहते थे।पांचों की दोस्ती बाल सुधार गृह में ही हुई थी। वहां से निकलने के बाद पांचों मिलकर एक गैंग बनाया व कई घटनाओं को अंजाम दिया है। कहा कि इसमें दो पुलिस व संबंधित लूट की जगह की रेकी करते थे। जबकि तीन घटना को अंजाम देने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि नीरज के विरुद्ध सदर थाना में 17 फरवरी 22, अंकु कुमार सिंह पर हैदरनगर थाना में 9 जून 22 व हुसैनाबाद थाना में 8 जून 22 को आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया था। विशाल चंद्रवंशी के विरुद्ध चैनपुर थाना में 11 मई 21 व 28 मार्च 24 को विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए गए थे।राजन कुमार पासवान के विरुद्ध सतबरवा थाना में 17 अगस्त 23 व सूरज कुमार उर्फ सरोज कुमार के विरुद्ध पाटन थाना में 2 फरवरी 23 को विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हैदर नगर थाना व मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में एक ब्लू रंग का अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मुंह बांधकर हथियार के बल पर हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक रोड, हैदरनगर बाजार से सद्दाम हुसैन के सीएसपी से एक आईफोन मोबाइल व मोहम्मदगंज थाना के कादल के समीप रास्ते में जा रहे एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर टीवीएस कंपनी का बाइक पर को लूटा था। इस संबंध में हैदरनगर थाना में कांड संख्या 13/2025 व मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या 19/2025 पंजीकृत किया गया था।कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। 24 फरवरी को संध्या में गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के रेलवे टनल के पास भीम चूल्हा की विपरीत 5 अपराधकर्मी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही संबंधित जगह पर छापेमारी की गई। इसमें उक्त पांचों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। कई कांडों में लूट किए गए मोबाइल फोन व बाइक समेत अआग्नेआस्त्रों की बरामदगी की गई।बताया कि छापेमारी में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, हैदरनगर थाना प्रभारी सह भारतीय पुलिस सेवा के दिव्यांश शुक्ला, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, हैदरनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार, अफजाल अंसारी, संजय यादव व शेख अमानुल्लाह, हवलदार सुमित संजय लकड़ा, आरक्षी देव कुमार पाठक, आशीष शुक्ला, नंदकुमार शुक्ला, अनिल यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ला, रंजन टूटी, सिप्रियन लकड़ा, सकेंद्र कुमार भगत, परमेश्वर महतो सहित तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल जवान शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *