
धनबाद । धनबाद के महुदा रेलवे साइडिंग पर मंगलवार रात करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस हमले में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया। घटना के वक्त सभी मजदूर रेलवे साइडिंग पर बैठकर खाना खा रहे थे, जब अचानक दो अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल से आए और बिना किसी चेतावनी के गोलीबारी शुरू कर दी। घायलों में लोला सहानी को पेट और पैर में दो गोलियां लगी हैं, जबकि झूलन चौधरी, जो बेगूसराय के निवासी हैं, उन्हें पैर में एक गोली लगी है। मजदूरों का कहना है कि अपराधियों ने लगभग 10 राउंड फायरिंग की और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस हमले के पीछे रंगदारी वसूली की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, जिसमें रंगदारी, आपसी रंजिश और संगठित अपराध गिरोह की संलिप्तता शामिल है। इस गोलीबारी के बाद मजदूरों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।