रांची। सदर अस्पताल से नवजात शिशु के अपराह्न किए जाने के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद के अथक प्रयास से नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया । इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पिठोरिया थाना क्षेत्र के बेदिया समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस पूरे मामले के उद्वेदन करने वाले पुनि सह थाना प्रभारी लोअर बाजार थाना दयानंद कुमार, पुअनि दिवाकर कुमार, खादगढ़ा टीओपी थाना-लोअर बाजार, पुअनि सुधीर बारा, थाना-लोअर बाजार, सअनि भीम सिंह, खादगढ़ा टीओपी थाना-लोअर बाजार, सलीम अंसारी टाइगर मोबाइल 37 लोअर बाजार थाना, अजमत अंसारी तकनिकी शाखा, राँची,आ0 897 विवेक कुमार तकनिकी शाखा, राँची, लोअर बाजार थाना के और वरीय पुलिस पदाधिकारियों के सराहनीय कार्य से प्रति आभार व्यक्त किया और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, पुअनि दिवाकर कुमार, खादगढ़ा टीओपी थाना-लोअर बाजार, पुअनि सुधीर बारा, थाना-लोअर बाजार, सअनि भीम सिंह, खादगढ़ा को बूके, साफा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर बेदिया समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जीतनाथ बेदिया, उमेश बेदिया, राजमोहन बेदिया, जय नाथ उरांव , रघुनाथ उरांव, रघु पहन आदि शामिल थे। केंद्रीय अध्यक्ष जीत नाथ वेदिया ने कहा कि मां-बाप की किस्मत और थाना प्रभारी और उनकी पूरी पुलिस टीम के मेहनत का परिणाम था की तीन दिनों की नवजात शिशु 24 घंटा के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं नवजात शिशु के पिता उमेश बेदिया ने कहा कि कुछ समय के लिए तो हम लोग आस ही छोड़ दिए थे, लेकिन यह ऊपर वाला की मेहरबानी थी और पुलिस प्रशासन की मेहनत थी कि मेरी बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया । जिंदगी भर हम इसका एहसानमंद रहेंगे। बता दे की बीते 17 फरवरी 2025 को लोअर बाजार, राँची अंतर्गत सदर अस्पताल से पुतुल उरांव नामक महिला द्वारा तीन दिनों का नवजात शिशु के अपहरण संबंधित मामला लोअर बाजार थाना में दर्ज किया गया था। घटना की संवंदनशीलता को देखकर, नवजात शिशु के बरामदगी तथा कांड उद्भेदन के लिए तत्काल पुलिस अधीक्षक, नगर राजकुमार मेहता के नेतृत्व में विशेष अनुसंधानक दल का गठन किया गया। अनुसंधानक दल के द्वारा घटनास्थल तथा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मंदिरों तथा मार्गों पर लगे कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया एवं अज्ञात महिला को चिन्हित किया गया। थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि सफलता के पीछे हमारे थाने के जवान हैं सभी के सहयोग से सफलता मिलती है, वरीय पुलिस पदाधिकारियों का भी निर्देश रहता है। उन्होंने कहा कि एक महिला द्वारा शिशु की मौसी को बहलाकर पुजा-पाठ में उलझाकर शिशु का अपहरण कर लिया गया तथा सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया। सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से सुखदेवनगर थाना, राँची अंतर्गत पाहन टोली स्थित किराये के घर से अपहरण शिशु की सकुशल बरामदगी की गई थी। अपहरणकर्ता महिला पुतुल को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। जिस महिला ने अपराह्न किया था उसके पति का निधन हो चुका था और वह अपने आसपास के मोहल्ले में यह बात बता दी थी कि वह मां बनने वाली और इसी बात को सच करने में जुट गई थी। इसी दौरान सदर अस्पताल का चक्कर काटते थी और एक दिन इसे नवजात शिशु का अपहरण करने का मौका मिल गया, हालांकि नवजात शिशु सकुशल परिवार को सौंप दिया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *