
रांची । झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। वहीं 24 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी। बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम के तहत 25 फरवरी को पहली पारी में प्रश्नकाल और दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि होने के कारण बैठक नहीं होगी। जबकि 27 फरवरी को वर्ष 2024-25 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी पारी में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर और मतदान का कार्यक्रम तय है। 28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और विनियोग विधेयक को पारित कराया जाएगा। 1 मार्च को शनिवार और 2 मार्च को रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी। 3 मार्च को वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। जबकि 4 मार्च को बजट पर सामान्य वाद-विवाद में पक्ष-विपक्ष के सदस्य अपनी बातों को रखेंगे। 5, 6 और 7 मार्च को विभिन्न विभागों की अनुदान मांग पर चर्चा होगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
