रांची । रांची नगर निगम ने अपने राजस्व वसूली अभियान को तेज कर दिया है। करीब 73 सभी बड़े बाकायेदार है उनकी सूची तैयार करके उन्हें नोटिस भेजने की भी तैयारी शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी नामों की सूची तैयार कर दिया है। लेकिन इस सूची में एक मृतक अनीस कुरैशी को भी शामिल कर दिया है। अनीस की मृत्यु 9 फरवरी2025 को हो गई है। और निगम को इसकी जानकारी शायद नहीं दी गई है। बता दे कि रांची नगर निगम ने अपने राजस्व वसूली अभियान को और तेज करते हुए उन 73 बड़े बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने नगर निगम द्वारा कई बार दिए गए नोटिस के बावजूद अब तक अपना घृतिकर (होल्डिंग टैक्स) जमा नहीं किया है। इन बकाएदारों पर कुल ₹2.33 करोड़ की देनदारी है, जिससे नगर निगम को राजस्व हानि हो रही है और शहरी सेवाओं के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

पूर्व में दी गई थी चेतावनी, अब होगी कार्रवाई:

नगर निगम द्वारा पूर्व में 100 प्रमुख बकाएदारों को नोटिस जारी कर बकाया घृतिकर का भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे। निगम के कर संग्रहकर्ताओं और अधिकृत एजेंसियों ने भी इन बकाएदारों से संपर्क कर उन्हें कर जमा करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन अब तक 73 बकाएदारों ने कोई रुचि नहीं दिखाई।
बकाएदारों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 20 फरवरी 2025 को इन सभी 73 बकाएदारों को अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा। यदि तीन कार्यदिवस के भीतर अर्थात 23 फरवरी 2025 तक बकाया कर का भुगतान नहीं किया जाता है, तो नगर निगम बाध्य होकर इन बकाएदारों की निम्नलिखित नागरिक सुविधाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर देगाः

घर-घर कचरा संग्रहण सेवा , जलापूर्ति सहित अन्य म्युनिसिपल सेवाएं कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है कार्रवाई
यह कार्रवाई झारखंड नगरपालिका (संशोधन) अधिनियम, 2021 की धारा 11 (14) (6) के तहत की जा रही है। इस अधिनियम के अंतर्गत नगर निगम को यह अधिकार प्राप्त है कि वह नागरिक सुविधाओं को स्थायी या अस्थायी रूप से निलंबित कर सकता है, यदि संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था के द्वारा नगर निगम के बकाये कर का भुगतान नहीं किया जाता है।

प्रशासक की अपील- समय रहते करें कर भुगतान:

सभी करदाताओं से अपील है कि वे इस अंतिम चेतावनी को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने बकाए करों का भुगतान करें। अन्यथा, नगर निगम मजबूर होकर उनकी नागरिक सुविधाओं को रोकने के लिए विवश होगा। रांची नगर निगम सभी नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। समय पर कर भुगतान से शहर की विकास योजनाओं को सुदृढ़ किया जा सकता है। अतः सभी बकाएदार निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना कर भुगतान करें और नागरिक सेवाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।

बकाएदारों की सची में शामिल प्रमख नामः

बकाएदारों की सूची में शामिल प्रमुख नामः –

मेसर्स बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर थ्रू सेक्रेटरी, मोदस्सर, हुसैन, दानिश, शिला देवी पोद्दार, मंजुला देवी,मैसर्स चिकित्सक संघ डॉक्टर क्लब, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल. थ्रू द सेक्रेटरी सुखनाथ , बिनोद प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, एमआर. ओम. प्रकाश सिंह एंड अदर्स,एसएमटी. सरोज देवी शर्मा,एमआर. सुबोध कुमार प्रसाद,.मेसर्स बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा,.शत्रुघन सिंह,मेसर्स सेक्रेटरी छोटानागपुर डायोसेसन ट्रस्ट एसोसिएट,शेओ शंकर सबू, एमआर. उमा शंकर साबू,एमआर. एकबाल हसन, बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ट्रस्ट बिट्ट अपनी अध्यक्ष वंदना कुमारी के माध्यम से,राजेश कुमार अग्रवाल,लेस्स यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन धुर्वा, गजेंद्र चौधरी, ΒΑΚΗΤईयार अहमद मोजिबी, अंशु सहाय, ऑक्यूपियर चंद्रकांता देवी,एमआर. विकास मैत्री सोसायटी,कैलाश कुमार केशरी,हरिहर सिंह मुंडा,जावेद अख्तर, सुमन शर्मा, रमेश कुमार खेमकाकिशन लाल चौधरी, चंद्र कला देवी, अनूप कुमार वाधवा, एमआर. राजेंदर प्रसाद, एमआर. सहदेव प्रसाद एमआर, बलदेव प्रसाद एंड अदर्स, एम/एस एस.पी.जी. मिशन, ब्लाइंड स्कूल,.मेसर्स बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा,एमआर. एमडी बदरुद्दीन,एमआर. फिल्मों टोप्पो, कृष्णा प्रकाश, कांति पन्ना,एमडी शमीम, एमआर. प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, अधिभोगी रामेश्वर प्रसाद साहू, एमआरएस. कौशल्या देवी,बेलुगा, तुसिहार कांति रॉय, इंद्रजीत रॉय
, रामरतन गोपे,शोएब अख्तर,बीरेंद्र कुमार,नरेश कुमार, ​​सुनील कुमार तिवारी, एमआर. कन्हैया लाल मंदानी, राज देवी राजगढ़िया, अश्वनी कुमार रगरहिया,सूर्य कुमार प्रसाद,एम/एस एस.पी.जी. मिशन, एल.पी. स्कूल, मोहन प्रसाद एवं अन्य,रिपुंजय प्रसाद सिंह,मोहम्मद ओवैस कुरैशी, अनीश कुरैशी,नीलू वर्मा, मेसर्स ब्रज किशोर पब्लिक,शैक्षिक सोसायटी ट्रस्टी,प्रेम शंकर, मोजाहिद सुफियान इत्यादि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *