
जमशेदपुर । शहर में बेलगाम अपराधियों का आतंक जारी है। बुधवार को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर अपराधी शिवम घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम घोष कुख्यात अपराधी मुन्ना घोष का बेटा था और धतकीडीह मेडिकल बस्ती में रहता था। इससे पहले वह अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल जा चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक पैदल जा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो हमलावर वहां पहुंचे और शिवम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में शिवम को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हत्या की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
