
गिरिडीह । डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण हादसा हुआ है. यहां बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. घटना में 8 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में से चार लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे और बाकी लोग बाइक पर सवार थे. यह घटना मधुबन थाना इलाके के लट्टकट्टो की है. बताया जाता है कि मंगलवार की मध्य रात्रि स्कॉर्पियो और बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. इसी दौरान लाइट से स्कॉर्पियो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक सवार को धक्का मार दिया फिर पेड़ से जा टकरायी. घटना की सूचना डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार को मिली. सूचना पर मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत से वाहन से शव को बाहर निकाला. घटना की पुष्टि एसडीपीओ सुमित कुमार ने की है. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि छह लोगों की जान चली गई है. मरनेवालों में चार स्कार्पियो पर सवार थे तो दो बाइक पर. सभी की पहचान की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
