
तेलंगाना । तेलंगाना सरकार ने रमजान के मद्देनजर बड़ा फैसला किया है. उन्होंने रमजान के पूरे महीने में राज्य सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारियों को छूट दी है. रमजान के दौरान, तेलंगाना सरकार के सभी मुस्लिम कर्मचारी एक घंटे पहले अपने घर जा सकते हैं. तेलंगाना सरकार के फैसले का भाजपा ने विरोध जताया है. हालांकि, तेलंगाना सरकार के फैसले से राज्य भर के मुस्लिम खुश है. तेलंगाना सरकार ने अपने आदेश में कहा कि दो मार्च से 31 मार्च तक कर्मचारियों को शाम चार बजे अपने ऑफिस और स्कूल से छुट्टी लेने की अनुमति दी गई है. सरकार ने साथ में ये भी आदेश दिया है कि अगर किसी कर्मचारी के काम की आवश्यकता ज्यादा है तो उन्हें ऑफिस में ही रहना पड़ेगा. तेलंगाना की मुख्य सचिव शांति कुमारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. सरकार के इस आदेश में सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारी, शिक्षक, अनुबंध कर्मचारी, आउटसोर्सिंग और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
