
बहराइच । बहराइच में बेकाबू डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में सेना के जवान, उनके माता-पिता और 1 महीने की बेटी तथा ड्राइवर की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह की है। मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत (65) अपनी पत्नी, बहू, एक साल की बच्ची और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से लखनऊ दवा लेने जा रहे थे। वाहन चालक महताब कार चला रहा था। सुबह करीब 5-6 बजे कार करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची थी, तभी कैसरगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर की स्पीड काफी तेज थी। ड्राइवर संभाल नहीं पाया और कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डंपर में चिपक गई थी। हादसे के बाद आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल कार में तड़प रहे थे। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची। कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया, लेकिन 3 की मौत हो गई थी। 3 को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां दो की मौत हो गई।पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
