गोपालगंज ।‌ गोपालगंज में दो जुड़वा बहनों की निर्मम हत्या कर दी गई है। दोनों स्कूल से घर लौट रही थी। इसी बीच अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों के शव सरसों के खेत में मिले। दोनों के मुंह और नाक में मिट्टी ठूंस दी गई थी। घटना थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है। इधर, दोनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। शवों को देखकर प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने निर्ममता से दोनों की हत्या की है। दोनों को गला दबाकर मारा गया था। दोनों बहनें जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह की जुड़वा बेटियां था और इनकी उम्र छह साल बतायी गयी। इधर, घटना की सूचना मिलने पर थावे थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गला दबाकर दोनों बच्चियों की हत्या करने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि जिले के थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मन्नू सिंह की दोनों जुड़वा बेटियां पास के ही विद्यालय में सोमवार को पढ़ने के लिए गई हुई थी। सोमवार की देर देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौट सकी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मठ गौतम गांव में सरसों के खेत में दोनों बच्चियों का शव मिला। जुड़वा बहनों का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस के अनुसार, मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं और बाहर हैं। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है। थावे थाने की पुलिस आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *