
हजारीबाग । झारखंड के हजारीबाग जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। सोमवार को कुंभ स्नान करने के बाद रांची लौट रही एक टाटा सूमो गाड़ी एनएच-33 के चरही इलाके में एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए यह दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे के आसपास हुई। जानकारी के अनुसार, टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसा चरही के बिरसा मैदान के पास स्थित तीखे मोड़ पर हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतकों और घायलों की पहचान रांची के बेड़ों इलाके के रहने वालों के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
